पंद्रह जून तक स्कूल बंद

By: May 31st, 2020 1:56 am

शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर सरकार का फैसला, आगे एडजस्ट होंगी छुट्टियां

शिमला –कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश के स्कूल अभी बंद रहेंगे। यानी कि पहली जून को भी स्कूल नहीं खुलेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से ऐसा प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था कि स्कूलों में 15 दिन की और छुट्टियां कर दी जाएं। इस पर फैसला ले लिया गया है और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसकी जानकारी भी दी है। पहले 31 मई तक स्कूलों को बंद रखा गया था, जिसके चलते माना जा रहा था कि अब स्कूल खोल दिए जाएंगे, मगर कोविड महामारी के कारण अभी यह संभव नहीं हो पाएगा। इन मामलों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव बनाया कि 15 दिन तक छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया जाए, जिस पर शनिवार देर शाम सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी। इन छुट्टियों को विभाग आगे एडजस्ट कर देगा। बाद में अध्यापकों को जो अवकाश दिए जाते हैं, उनमें एडजस्टमेंट कर दी जाएगी, लेकिन अभी स्थिति ऐसी नहीं है कि स्कूलों को पूरी तरह से खोल दिया जाए। बता दें कि शिक्षा विभाग पहले नौवीं कक्षा से आगे की कक्षाओं को शुरू करने की सोच रहा था, मगर इसे लेकर भी कई तरह के सवाल हैं। ऐेसे में विभाग की ओर से जो प्रस्ताव सरकार को गया उस पर फैसला ले लिया गया। उधर, पहली जून से राज्य में परिवहन सेवाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा। उस स्थिति में भी स्कूलों को खोल दिए जाने की सोची गई थी, मगर बसों में भी भीड़भाड़ न हो, इसलिए 60 फीसदी क्षमता से ही उन्हें चलाया जाएगा और ऐसे में अध्यापक  या बच्चों को फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना सबसे अहम है। इसे बरकरार रखने को लेकर ही सरकार अभी तक सोच में पड़ी है।

पढ़ाई पर पड़ेगा असर

अब 15 जून तक छुट्टियों को और आगे बढ़ाया गया है, तो यकीनन बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। इस कारण से हर घर पाठशाला का जो कंसेप्ट चल रहा है, वह भी नहीं चल पाएगा और बच्चों को पढ़ने का मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि 18 कई के बाद यह प्रावधान रुक गया था क्योंकि अध्यापकों को अवकाश दिया गया है। अब उन्हीं का अवकाश आगे बढ़ेगा, वहीं बच्चों को भी साल के आखिर में होने वाली छुट्टियों में कट लग जाएगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छुट्टियों को आगे बढ़ाने की पुष्टि की है और कहा है कि इस दौरान स्कूलों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App