परवाणू क्वारंटाइन होम में 52 पहुंचा आंकडा

By: May 20th, 2020 12:16 am

परवाणू। परवाणू में प्रदेश से बाहर से आए लोगों को परवाणू में बनाए गए क्वारंटाइन होम में रखा गया है। जिसमें मंगलवार को 52 लोगों की संख्या दर्ज कि गई है। इसमें एक व्यक्ति को शिवालिक होटल में इंस्टीच्यूशनल होम में क्वारंटाइन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए तहसीलदार कसौली मनमोहन जिशटू ने सेक्टर-एक की हिमुडा बिल्डिंग में व सेक्टर-दो स्थित हिमुडा की नवनिर्मित बिल्डिंग में 52 लोगों के रखे जाने की पुष्टि की। उक्त लोगों में गोवा से आए नौ लोग भी शामिल हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मंगलवार कों प्रवासी यूपी, बिहार के श्रमिकों की सुबह से ही सहायक आयुक्त कार्यालय परवाणू के बाहर अपने परिजनों के पास जाने के लिए भीड़ लगी रही। उक्त सभी श्रमिक मूलरूप से यूपी राज्य से संबंध रखते है।  परवाणू में विभिन्न गतिविधियों में शामिल रहे 70 श्रमिकों व उनके परिवारों को सोलन जिला प्रशासन ने कागजी कार्रवाई पूर्ण कर और उनके मेडिकल जांच  के बाद उनको यूपी के विभिन्न जिलों के लिए दो निजी बसों में रवाना किया, जिसकी पुष्टि भी तहसीलदार मनमोहन जिशटू ने की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App