पर्यटन उद्योग को मिले तीन हजार करोड़ का पैकेज

By: May 31st, 2020 12:15 am

होटल एसोसिएशन चंबा ने कोरोना से हुए नुकसान के लिए सरकार से लगाई फरियाद

चंबा –होटल एसोसिएशन चंबा ने प्रदेश सरकार से कोविड-19 के कारण पर्यटन उद्योग को हुए नुकसान की भरपाई के लिए तीन हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज देने की मांग उठाई है। एसोसिएशन ने तर्क दिया है कि सरकार इस पैकेज को टूरिज्म पर तीन हजार करोड़ के खर्च की बजाय बल्कि टूरिज्म के क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बनाए रखने की इंवेस्टमेंट समझे। इस पैकेज के अलावा भी जब भी सरकार होटल खोलने का निर्णय करती है तो होटल आपरेटरों को नियमों के पालन करने के उपयुक्त दिशा- निर्देश भी दिए जाएं, क्योंकि दो वर्ष की आय खो चुके होटल आपरेटरों पर प्रशासन की अधिक सख्ती एक भददा मजाक होगा। यह मांग शनिवार को मुख्यालय में आयोजित होटल एसोसिएशन की बैठक में होटल संचालकों ने उठाई। होटल एसोसिएशन का कहना है कि कोरोना वायरस की महामारी ने हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म का व्यापार ही ठप कर दिया है। इसका असर टूरिज्म इंडस्ट्री पर अगले एक वर्ष तक रहेगा। हिमाचल प्रदेश में कुल 3350 होटल, 1656 होम स्टे, 1314 गाइड्स, 2912 टस्ेवल एजेंसी, 222 एडवेंचर स्पोर्ट्स अपारेटर और 899  टूरिज्म फोटोग्राफर्स हैं। इन सब संस्थाओं में हजारों के हिसाब से लोग रोजगार पर निर्भर है। कोरोना वायरस की चपेट में अब इनका भविष्य खतरे में है। इन सब के बीच हिमाचल प्रदेश को टूरिज्म इंडस्ट्री में अपना प्रभुत्व खोने के खतरा भी है। एसोसिएशन सभी होटल व टैक्सी आपरेटर और अन्य संस्थाए, जिन्होंने बैंकों से व्यावसायिक ऋण लिए हैं उनके आगामी वर्ष तक के सभी ऋणों पर ईएमआई या किश्ते माफ  करवाई जाएं या सरकार द्वारा पैकेज में रिलीफ  में दी जाए। होटल कारोबारियों को आसान दरों पर कार्यकारी ऋण उपलब्ध करवाया जाए। जुलाई 2021 तक सभी होटल आपरेटर से बिजली दर रेजिडेंशियल कनेक्शन की तरह हो ना की कमर्शियल, एक्साइज डिपार्टमेंट, फूड सप्लाइज डिपार्टमेंट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जलशक्ति डिपार्टमेंट की फीसों में 60 से 70 फीसदी कटौती हो। जिन होटल में क्वारंटाइन की सुविधा दी जा रही है उनके एम्प्लाइज को सरकार कोविड वारियर्स के तर्क पर इंश्योरेंस दे। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष केके महाजन, उपाध्यक्ष हितेंद्र कुकरेजा, महासचिव नागेश वकील, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, नरिंद्र ठाकुर, हरदीप सिंह, दिव्या महाजन व पवन वैद मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App