पहली जून तक बारिश-ओलावृष्टि, प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों के तापमान में आई हल्की गिरावट

शिमला – हिमाचल प्रदेश में पहली जून तक मौसम के तेवर कड़े रहने वाले हैं। गर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार जता रहे हैं। बुधवार को  भी राजधानी सहित प्रदेश के मध्य व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि हुई। बता दें कि ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की वजह से सेब की फ्लावरिंग भी प्रभावित हुई। हालांकि इतने दिनों से तेज धूप की वजह से गर्मी झेल रहे लोगों को जरूर राहत मिली। मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने के बाद थोड़ी ठंडक महसूस हुई। मौसम विभाग की मानें, तो बुधवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, चंबा, और कांगड़ा में बारिश रिकार्ड की गई। फिलहाल लंबे समय के बाद मौसम में हुए बदलाव के बाद मैदानी क्षेत्रों के किसानों के चेहेरे खिल उठे हैं। अगली फसल के लिए खेतों में नमी आ गई है। हिमाचल के बीते 24 घंटों के दौरान की बात करे, तो न्यूनतम तापमान सामान्य रहा तथा अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग ने 30 मई तक तो एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश तथा तेज हवाएं 30 से 40 प्रति घंटा होने को लेकर भी संभावनाएं जताई हैं।