पहली से महंगा होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार बढ़ा रही वैट, लोगों की जेब पर भारी पड़ेगा फैसला

शिमला – सोमवार पहली जून से हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल व डीजल महंगा हो जाएगा। राज्य सरकार इन दोनों पर वैट बढ़ाने जा रही ह, जिसके आदेश शुक्रवार को कर दिए गए हैं। पेट्रोल व डीजल दोनों पर एक-एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। कुछ दिन पूर्व सरकार ने इसपर लोगों से आपत्तियां व सुझाव मांगे थे और 10 दिन का समय दिया गया था। शुक्रवार को जो अधिसूचना जारी की गई है उसके मुताबिक 10 दिन का समय हो चुका है और इसपर कहीं से भी आपत्तियां व सुझाव नहीं आए हैं। ऐसे में पहली जून से इन दोनों पर वैट बढ़ाने के आदेश कर दिए गए हैं। प्रदेश में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो राजधानी शिमला में 71 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मिल रहा है, वहीं डीजल भी 64 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। इसमें प्रति लीटर एक-एक रुपए की बढ़ोतरी होगी। इससे वाहन मालिकों पर जहां बोझ पड़ना तय है, वहीं अन्य वस्तुएं भी महंगी हो जाएंगी। यहां पर अधिकांश सामान बाहर से आता है, जिसकी ट्रांसपोर्टेशन पर फर्क पड़ेगा और कोविड के इस दौर में महंगाई सभी को झेलनी पड़ेगी। इससे सरकार की कमाई यकीनन बढ़ेगी। पेट्रोल पर वैट की नई दर 25 फीसदी या फिर 15 रुपए  05 पैसे प्रति लीटर की होगी वहीं डीजल पर वैट की दर अधिकत्तम 14 फीसदी या 9 रुपए प्रति लीटर की दर रहेगी।