पहली ही बारिश में उखड़ी टायरिंग

By: May 31st, 2020 12:12 am

तीन दिन से लगातार बारिश से शिमला की सड़कें देने लगी जवाब, एमसी पर सवाल

शिमला –नगर निगम शिमला ने लॉकडाउन की वजह से शहर की सड़कों की टायरिंग का कार्य पहले ही देरी से शुरू किया गया है। ऐसे में अधिकतर सड़कों में टायरिंग व पैचवर्क किया गया है। वहां से लोगों की भी शिकायतें सामने आ रही है कि पहली ही बारिश में शहर की सड़कों पर की गई टायरिंग बुरी तरह से खराब हो गई है। बता दें कि शिमला में लगातार दो-तीन दिनों से भारी बारिश और ओले गिर रहें है। जिससे न केवल किसानों बल्कि शहर में नगर निगम ने जो सड़कों को चमकाने का कार्य शुरू किया, उसे भी काफी नुकसान हुआ है। शिमला शहर में कुछ एक सड़कों में ही टायरिंग का कार्य किया जा रहा था। वह भी मौसम खराब होने के चलते बर्बाद होता नजर आ रहा है। शिमला के छोटा शिमला व आईजीएमसी जगहों से लोगों का कहना है कि यहां पर निगम ने अच्छे से सड़कों की टायरिंग का कार्य नहीं किया है। सड़कों की हालत काफी खस्ता है। वहीं अब बरसात का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि अब खराब सड़के पैदल वलने वाले लोगों सहित वाहनों को काफी परेशान करने वाली है।  शनिवार को  हुई बारिश में यह बात एक बार फिर साबित हुई। सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह लोग को भी पैदल चलने में दिक्कतें आईं।  हालांकि गर्मियों के सीजन में पहली बार राजधानी की चुनिदा सड़कों की टायरिंग का लक्ष्य नगर निगम ने रखा है। सर्कुलर रोड से डीसी कार्यालय तक की सड़क, राजभवन से रामचंद्रा चौक, न्यू शिमला, इंजनघर, बैनमोर, जाखू और आइजीएमसी सड़क की टायरिग पहले करवाने की तैयारी है। इनमें से कुछ एक सड़कों में टारिंग का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा पार्षदों की मांग के अनुसार भी पैचवर्क करवाया जा सकता है। लेकिन इस बारिश से निगम प्रशासन के सामले चुनौती खड़ी कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App