पांच दिन बाद भी ट्रक अनलोड नहीं

By: May 31st, 2020 12:22 am

 स्वारघाट –जिला सोलन के बागा अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से सीमेंट लेकर गये सैंकड़ो ट्रक पंजाब राज्य के खानपुर खुई के बागा डंप पर भेजे गए ट्रक पिछले करीब पांच दिनों से अनलोड नहीं हो रहे हैं जिसके चलते अर्थव्यवस्था के हीरो कहे जाने वाले ट्रक चालकों के सामने कई प्रकार की मुसीबतें सामने आ रही है। एक तो ट्रकों में सीमेंट लोड होने के कारण उनके टायरों पर बोझ बढ़ रहा है इससे ट्रकों को भी नुकसान हो रहा है। तो वहीं दूसरी ओर ट्रक चालकों को भूखे रहने की नौबत आ गई है क्योंकि लॉकडाउन के चलते वहां पर होटल बंद हैं। हालांकि कुछ ट्रक चालक अपना खाना बना रहे हैं, लेकिन जो राशन वो अपने साथ ले गये थे वो भी अब खत्म हो गया है, जिससे इनकी दिक्कतें और बढ़ गई हैं। वहीं, इस जगह मोबाइल नेटवर्क न होने के चलते चालकों को टाइम पास करना भी मुश्किल साबित हो रहा है। गर्मी और मच्छर भी चालकों को खासा परेशान कर रहे हैं। ट्रक चालकों द्वारा बताया गया कि खानपुर खुई में 26 मई से बागा डंप पर डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रक खड़े हैं जिन्हें अनलोड नहीं किया जा रहा है। हालांकि ट्रक चालकों का कहना है कि खानपुर खुई डंप पर बघेरी के ट्रक साथ.साथ में अनलोड किये जा रहे हैं लेकिन बागा डंप के ट्रकों को खाली नहीं किया जा रहा है। ट्रक चालकों का कहना है कि बागा डंप पर लेबर के पांच से सात लोग हैं। इसके चलते दिन में कुछ ही ट्रक खाली हो पाते हैं जबकि सैकड़ों ट्रक डंप पर खड़े हैं। कम्पनी प्रबन्धन भी चालकों की एक नहीं सुन रहा। दिक्कत यहां पर मजदूर न होने के चलते हो रही है क्योंकि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लगाये गए लॉकडाउन के दौरान मजदूर अपने-अपने घरो में जा चुके है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App