पानी को तरस रहा जाजर

एक सप्ताह से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी, आईपीएच विभाग के खिलाफ  भड़के ग्रामीण

सरकाघाट-उपमंडल सरकाघाट ग्राम पंचायत चौक देवव्रारता के गांव जाजर में एक दर्जन परिवारों को एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा है,  जिसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय पंचायत के उपप्रधान राकेश पालसरा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, ज्ञान चंद शर्मा, पवन कुमार, कौरां देवी  और रतन चंद आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से नलों में पानी न आने से भारी परेशानी हो रही है।  यहां न हैंडपंप है और न ही बाबड़ी में पानी है। ग्रामीणों को  एक किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है,  जिससे पीने का गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है। ऐसे में कपडे़ धोना,नहाना, खाना पकाना, पशुओं के लिए पानी का प्रबंध करना बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि पानी की समस्याओं को लेकर कई बार विभाग को अवगत करवाया जा चुका है।   कुनाला उठाऊ पेयजल योजना भी है, जहां पानी पर्याप्त मात्रा में है।  फिर भी जाजर के लोग प्यासे है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि अतिशीघ्र जाजर गांव के लिए नियमित पानी की सप्लाई दी जाए, ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके, अन्यथा विभाग घेराव कर धरना-प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगें। उधर, आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता एलआर शर्मा ने बताया कि समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।