पुलिस को देख नाले में फेंका बैग

पतलीकूहल पुलिस ने बनोल नाले के पास दबोचा युवक, एक किलो चरस बरामद

मनाली – कोरोना काल में भी नशे के कारोबार से जुड़े शातिर जहां पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, वहीं कुल्लू पुलिस ने इन पर शिकंजा कसना और तेज कर दिया है। इस फेहरिस्त में गुरुवार को पतलीकूहल पुलिस ने गश्त के दौरान युवक से एक किलो चरस पकड़ी है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त युवक हलाण-दो की तरफ से आ रहा था और इस बीच बनोल नाले के समीप पुलिस की टीम गश्त पर थी। पुलिस टीम को देखकर युवक कुछ घबरा गया और उसने बैग को साथ लगते नाले की तरफ फेंक दिया। गश्त पर निकले पुलिस जवानों ने युवक की इस हरकत को देख लिया और उन्होंने तुरंत युवक को रोक उससे यह पूछा कि उसने नाले में बैग क्यों फेंका। युवक पुलिस के इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाया और इसी बीच पुलिस के जवान नाले में युवक द्वारा फेंके गए बैग को उठा कर ले आए। जब बैग को खोला गया तो बैग में चरस की खेप पाई गई। एसपी कुल्लू का कहना है कि पुलिस जवानों ने युवक के बैग से एक किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवक की पहचान बीर सिंह निवासी बड़ाग्रां के रूप में हुई है।