पुलिस ने काटा चालान, कट गया चौकी के पानी का कनेक्शन

By: May 30th, 2020 12:20 am

रिवालसर-रिवालसर पुलिस चौकी में लगे नल से पिछले दो दिनों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है। अब इसे तकनीकी खराबी समझें या बदले में की गई कार्रवाई । दोनों बातों में से किसी एक से इनकार नहीं किया जा सकता है।  हुआ यूं कि  दो दिन पहले जलशक्ति विभाग के दो कर्मचारियों का मास्क न पहनने को लेकर रिवालसर पुलिस चौकी प्रभारी ने चालान काटा था, जिसके थोड़ी देर बाद रिवालसर पुलिस चौकी को जाने वाली पेयजल सप्लाई को भी कट लग गया। पुलिस कर्मचारियों ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद जब पेयजल सप्लाई बहाल नहीं हुई, तो उन्होंने इस संबंध में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। पेयजल समस्या की गूंज पुलिस अधीक्षक मंडी तक पहुंचने के बाद वास्तविक स्थिति को लेकर थाना प्रभारी बल्ह ने स्वयं पुलिस चौकी रिवालसर का दौरा किया। उनके हस्ताक्षेप से संबंधित विभाग द्वारा टैंकर के  माध्यम से पुलिस चौकी को पेयजल मुहैया करवाना पड़ा। जलशक्ति विभाग उपमंडल रिवालसर के सहायक अभियंता मान सिंह भारती का कहना है कि पाइप लाइन में तकनीकी खराबी के चलते पेयजल समस्या उत्पन्न हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है। वहीं, थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विभाग से  तकनीकी खराबी को लेकर रिपोर्ट मांगी है तथा विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App