पुल का काम फिर से शुरू

नालागढ़-स्वारघाट एनएच पर लॉकडाउन के कारण रुक गया था पुल का काम

नालागढ़-लॉकडाउन के कारण रुके पड़े काम अब धीरे-धीरे शुरू हो गए है। इसी कड़ी में नेशनल हाई-वे के पुलों का कार्य भी पुनः आरंभ हो गया है। नालागढ़-स्वारघाट हाई-वे पर नंगल के पास बन रहे नए पुल से वाहन चालकों व लोगों को राहत मिलेगी। विभाग का प्रयास है कि इस बरसात से पहले इस पुल का काम पूर्ण कर दिया जाए, क्योंकि इसके पिल्लरों का काम जोरों से शुरू हो गया है और जल्द ही इसकी स्लैब डाली जाएगी। 2.80 करोड़ की धनराशि से 22 मीटर लंबे और दस मीटर चौड़ा यह पुल तैयार किया जा रहा है। इस कार्य में सरकार व डीएम के जारी आदेशों की पूरी तरह से पालना की जा रही है। जानकारी के अनुसार उपमंडल से निकलने वाले एकमात्र हाई-वे नालागढ़-स्वारघाट पर पुलों के निर्माण का शुरू हो चुका है। इस हाई-वे पर नंगल के पास पुल की चौड़ाई काफी कम होने से वाहनों का आर पार गुजरना मुश्किलों भरा हो जाता है, जिसे देखते हुए इस पुल को डबल लेन बनाने के लिए एनएच विभाग ने इसके टेंडर करके इसका कार्य अवार्ड किया था, लेकिन लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण इसका कार्य रुक गया था, लेकिन अब इसका काम फिर से शुरू हो गया है। एनएच विभाग के जेई रमेश पराशर ने बताया कि चिकनी-पांच के डबल लेन पुल को 22 मीटर लंबा और दस मीटर चौड़ा बनाया जा रहा, ताकि वाहन यहां आसानी से गुजर सके। एनएच विभाग के एसडीओ कुलदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि 2.80 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का लॉकडाउन के कारण रुका कार्य फिर से आरंभ हो गया है और विभाग का प्रयास है कि इस पुल का काम बरसात से पहले मुकम्मल कर दिया जाएगा।