प्रदेश में 16 नए केस, 23 मरीज स्वस्थ

By: May 31st, 2020 12:41 am

हमीरपुर में छह, कांगड़ा-ऊना में चार-चार कोरोना पॉजिटव, सोलन में दो मामले

 हिमाचल पर महामारी की मार जारी, बीमार 300 पार

 मंडी का युवक चंडीगढ़ में संक्रमित

शिमला –हिमाचल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की खबर है कि उपचाराधीन 23 मरीज एक ही दिन में स्वस्थ होकर घर भी लौट गए हैं। नए कोविड मरीजों में चार कांगड़ा तथा छह हमीरपुर जिला के हैं। सोलन में दो मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 313 तक पहुंच गया है, जबकि शनिवार को 23 एक्टिव मरीज स्वस्थ होने के बाद अब 197 ही रह गए हैं। इसके अलावा मंडी का एक युवक चंडीगढ़ में पॉजिटिव पाया गया। प्रदेश भर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1692 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें जिला बिलासपुर के 92, चंबा में 112, हमीरपुर के 147, कांगड़ा के 476, कुल्लू के 49, लाहुल  के 6, मंडी के 96, शिमला के 138, सिरमौर के 122, सोलन के 258, ऊना के 196 सैंपल शामिल है। हिमाचल में अब तक कुल 35 हजार 668 सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 34 हजार 933 नेगेटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 313 मामले हैं। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 197 रह गई है,   जबकि कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बिलासपुर जिला में कुल 18 कोरोना पीडि़तों में से 11 अभी उपचाराधीन है। चंबा जिला में 20 मामलों में से नौ पीडि़त अस्पताल में भर्ती हैं। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 107 कोरोना मामलों में से 78 मरीज कोविड सेंटरों में है। कांगड़ा जिला में 79 मामले आ चुके हैं और 50 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल्लू जिला में एकमात्र कोरोना पीडि़त ठीक हो चुका है। मंडी जिला के 12 पीडि़तों में छह कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला में अब तक नौ मरीजों में से सात कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक सरकाघाट की महिला स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। सिरमौर के चार कोरोना पीडि़तों में से दो स्वस्थ हो गए हैं और दो का इलाज चल रहा है। सोलन जिला के कुल 26 पीडि़तों में से 16 कोविड सेंटर में है। ऊना जिला में अब तक कुल 37 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 18 उपचाराधीन है। शनिवार को कांगड़ा की बात करें तो दिल्ली से लौटा खुंडिया का रहने वाला 53 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से लौटा रामनगर का रहने वाला 53 वर्षीय व्यक्ति, गुरुग्राम से लौटा लंबागांव का 58 वर्षीय शख्स और दिल्ली से लौटा जवाली तहसील क्षेत्र का 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह सभी संस्थागत क्वारंटाइन में थे। शाम को मंडी में भी शाम को नगवाईं क्षेत्र के 23 वर्षीय युवक चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति पेशे से टैक्सी चालक युवक 28 मई को चंडीगढ़ में एक सड़क हादसे में घायल हो गया था। पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद ऊना के चार और सोलन से दो मामले आए।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            35668

कुल नेगेटिव           34933

कुल पॉजिटिव         313

ठीक हुए               107

पॉजिटिव (माइग्रेटिड)             04

उपचाराधीन           197

कोरोना से मौत        05


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App