प्रधान-पार्षद दें पल-पल की खबर

By: May 25th, 2020 12:10 am

बीबीएन में होम क्वारंटीन लोगों को लेकर एसपी रोहित मालपानी ने दिए आदेश

बीबीएन-पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि पुलिस द्वारा बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में संस्थागत एवं होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के विषय में सभी स्तरों पर सजगता एवं सावधानी के साथ कार्य किया जा रहा है ताकि कोविड-19 के खतरे को न्यून किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस बल जिला के यातायात नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पूरी जानकारी एकत्र कर इनकी स्क्रीनिंग भी सुनिश्चित बना रहे हैं। रोहित मालपानी ने कहा कि जिला पुलिस ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र के सभी संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में आने-जाने वाले आगंतुकों का पूर्ण ब्यौरा लिखित में रखना आरंभ कर दिया है ताकि इस दिशा में किसी भी स्तर पर कोताही न हो। उन्होंने कहा कि सभी यातायात नाकों पर भी एहतियात के साथ जानकारी एकत्रित की जा रही है।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 23 मई, प्रातः आठ बजे से 24 मई, 2020 प्रातः आठ बजे तक पुलिस जिला बद्दी से 404 वाहनों में कुल 827 व्यक्तियों ने आवागमन किया। उन्होंने कहा कि इनमें से बिलासपुर जिला के लिए 63 वाहनों में 102 व्यक्ति, चंबा जिला के लिए 07 वाहनों में 17 व्यक्ति, हमीरपुर जिला के लिए 29 वाहनों में 62 व्यक्ति, कांगड़ा जिला के लिए 53 वाहनों में 131 व्यक्ति, कुल्लू जिला के लिए 13 वाहनों में 26 व्यक्ति, मंडी जिला के लिए 85 वाहनों में 170 व्यक्ति, पुलिस जिला बद्दी के लिए 105 वाहनों में 217 व्यक्ति, शिमला जिला के लिए दो वाहनों में पांच व्यक्ति, सिरमौर जिला के लिए एक वाहन में दो व्यक्ति, सोलन जिला के लिए 20 वाहनों में 49 व्यक्ति तथा ऊना जिला के लिए 26 वाहनों में 46 व्यक्तियों ने आवागमन किया।  उन्होंने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सचिवों तथा नगर परिषद नालागढ़ एवं बद्दी के अध्यक्ष एवं पार्षदों से आग्रह किया कि बाहर से आए व्यक्तियों के होम क्वारंटाइन के संबंध में पूरी जानकारी उपमंडल प्रशासन को  उपलब्ध करवाएं ताकि कोविड-19 के दृष्टिगत इस संबंध में सभी एहतियाती उपाय अपनाए जा सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल विभिन्न निर्देशों की अनुपालना तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से सजग हैं तथा जांच एवं स्क्रीनिंग के कार्य को सुनिश्चित बनाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App