प्रिंट रेट से महंगी दे दी बोतल और मच गया बवाल।

जिला कांगड़ा के जवाली में महंगी शराब बेचने का मामला सामने आया है। जवाली के अधीन लब स्थित ठेके पर एक व्यक्ति शराब लेने के लिए पहुंचा, तो उसको बोतल पर प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर शराब की बोतल दी गई। जब इस बारे पूछा गया तो सेल्जमैन बहस करने पर उतर आया। शराब ठेके पर सेल्जमैन द्वारा यह भी फंडा लगाया गया था कि एक ही बोतल मिलेगी और इसी रेट पर मिलेगी, आपको लेनी है तो लो वर्ना जाओ। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत व्यापार मंडल लब के अध्यक्ष डा राजेंद्र सिंह से की, जिस पर उन्होंने ठेके पर पहुंचकर ठेका सेल्जमैन को ठेके के बाहर रेट लिस्ट लगाने की बात कही और इसकी शिकायत एसडीएम जवाली सलीम आजम से की गई। इस बारे में एसडीएम जवाली सलीम आजम ने कहा कि ठेकों पर बाहर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अगर ठेकों पर शराब के मनमाने रेट वसूले गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।