फूल नहीं… कोरोना वॉरियर्स को दें सुरक्षा

By: May 15th, 2020 12:05 am

कुल्लू  – सीटू की अखिल भारतीय कमेटी के आह्वान पर कुल्लू जिला में शारीरिक दूरी व सामाजिक एकता का पालन करते हुए विभिन्न स्थानों सैज के बिहाली, बंजार, आनी, बजौरा, गडसा, कुल्लू आदि में रोष जताया गया। सीटू जिला कमेटी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में लड़ने वाले योद्धा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी, डाक्टर, नर्स, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, सफाई कर्मचारी आदि विभिन्न कर्मचारी कार्यरत हैं। इनके लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है। सीटू जिला कमेटी ने मांग की है कि कोरोना वॉरियर्ज को फूल नहीं सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए, जिसमें सभी को 50 लाख रुपए का बीमा, पीपीई किट का प्रावधान किया जाए जनस्वास्थ्य के लिए व्यापक पैकेज की घोषणा की जाए। सीटू जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष सर चंद, सचिव राजेश ठाकुर व जिला कोषाध्यक्ष भूप सिंह भंडारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के बहाने श्रम कानूनों में बदलाव की नीति लागू कर दी है मजदूरों के काम के घंटे आठ से बढ़ाकर 12 घंटे कर दिए हैं, ताकि पूंजीपतियों को फायदा पहुंच सके। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा शासित कई प्रदेशों उतर प्रदेश मध्य प्रदेश, गुजरात में श्रम कानूनों को ही खत्म कर दिया है, जिससे आने वाले समय में मजदूर मालिकों का गुलाम हो जाएगा और उनका शोषण बढ़ेगा। इस अवसर पर सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है। उसमें इस देश के करोड़ों मजदूर, बेरोजगार नौजवानों तथा देश की गरीब जनता के लिए कोई राहत नहीं दी गई है।

काम के घंटे बढ़ाने का विरोध

सीटू ने इस महामारी के संकट के शुरुआत में ही मजदूरों बेरोजगारों व देश की गरीब जनता जो आयकर सीमा से बाहर हैं, उन्हें 7500 रुपए आगामी तीन महीनों तक देने की मांग व प्रति व्यक्ति दस किलो राशन छह महीने तक देने की मांग पर प्रधानमंत्री द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया। उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों में जो फेरबदल किए जा रहे हैं तथा काम के घंटे बढ़ाने के विरुध मजदूरों को लामबंद कर निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। प्रदर्शनों में निर्माण मजदूर, फोरलेन मजदूर, आंगनबाड़ी वर्कर, मिड-डे मील वर्कर, सफाई कर्मचारी, सीवरेज प्लांट के मजदूर शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App