फेक न्यूज पर केस दर्ज

By: May 25th, 2020 12:10 am

परवाणू में अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस अलर्ट

परवाणू-फेसबुक पर फेक न्यूज अपलोड कर लोगों में अफवाह फैलाने पर परवाणू पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अफवाह फैलाने पर आईपीसी की धारा 188 व आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 54 में मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार परवाणू पुलिस को शनिवार शाम को सूचना मिली कि परवाणू की आवाज से एक पोस्ट हरियाणा सरकार ने अपनी सीमाओं को किया सील। हिमाचल से जाने वाले किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। फेसबुक पर डाली गई है जिसकी तसदीक की गई तो पाया कि परवाणू की सीमाओं के साथ लगते हरियाणा बाउंडरी पर जाकर पता किया गया तो पता लगा कि हरियाणा पुलिस द्वारा हिमाचल से हरियाणा की तरफ आने वाली प्रत्येक गाड़ी को चैक किया जा रहा है तथा उनके पास चैक किए जा रहे हैं तथा किसी भी वाहन को जाने से रोका जा रहा है। जांच करने पर पता लगा कि उक्त न्यूज मात्र अफवाह फैलाने के इरादे से डाली गई है। उक्त फेसबुक पर फेक न्यूज डालने वाले युवक जो कि परवाणू की आवाज के नाम से सोहन लाल निवासी गांव दाड़वा तहसील कसौली जिला सोलन हाल रिहायश सेक्टर-छह परवाणू द्वारा उक्त पोस्ट डाली गई है। जो कि इससे पहले भी सोहन लाल द्वारा इस तरह कि अफवाह वाली पोस्ट अपनी परवाणू की आवाज में डाल चुका है। जिस पर परवाणू पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। परवाणू पुलिस ने अफवाह वाली पोस्ट फेसबुक पर डालने पर आईपीसी की धारा 188 व आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 54 में मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी परवाणू रविंद्र कुमार ने की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App