फेसबुक पर डाली एचआरटीसी बसों में कोरोना फैलने की पोस्ट

बिलासपुर –कोरोना के खतरे के बीच सोशल मीडिया पर एचआरटीसी की बसों को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट डालना परिवहन कर्मचारी नेता को महंगा पड़ा है। आरोप है कि कर्मचारी नेता ने फेसबुक पर एचआरटीसी की बसों से कोरोना फैलने की पोस्ट डाली है। एचआरटीसी के हमीरपुर मंडलीय प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ  मामला दर्ज किया है। एचआरटीसी के हमीरपुर मंडलीय प्रबंधक अवतार सिंह द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार बिलासपुर के सिकरोहा का रहने वाला एक परिचालक कार्यरत है। फिलहाल वह निलंबित चल रहा है। वह अपने फेसबुक अकाउंट से लगातार झूठी अफवाहें फैला रहा है। उसने यह अफवाह भी फैलाई है कि एचआरटीसी की बसों से कोरोना फैल रहा है। इसकी वजह से निगम के कर्मचारियों के साथ ही आम लोग भी डरे हुए हैं। मंडलीय प्रबंधक के अनुसार कर्मचारी ने एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक युनुस पर भी अपने फेसबुक अकाउंट से कई अभद्र टिप्पणियां की हैं। शिमला के मंडलीय प्रबंधक दलजीत सिंह के साथ कई बार गाली-गलौज करने के साथ ही उन्हें धमकियां भी दी हैं। कार्यकारी निदेशक के साथ भी उसने इसी तरह का दुर्व्यवहार किया है। बहरहाल मंडलीय प्रबंधक की शिकायत पर सदर थाना में शंकर दास के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। डीएसपी संजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।