बद्दी बैरियर से अब तक 21 हजार ने की घर वापसी

By: May 10th, 2020 12:05 am

बीबीएन-लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को जब से घर वापसी की छूट मिली है तब से लेकर अब तक करीब 21 हजार हिमाचली बद्दी के रास्ते प्रदेश में एंट्री कर चुके हैं। पुलिस जिला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 27 अप्रैल से लेकर अब तक करीब 7400 वाहन बद्दी बैरियर से हिमाचल में दाखिल हुए है । पुलिस जिला बद्दी प्रशासन ने बद्दी बैरियर से हिमाचल में दाखिल होने वाले वाहन व व्यक्ति की पूर्ण जांच भी सुनिश्चित बनाई है। इसके तहत इन नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी एकत्र करने के अलावा उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाने के साथ साथ इनकी स्क्रीनिंग भी सुनिश्चित बनाई जा रही है। आंकड़े बतातें है कि प्रदेश में वापस लौटने वाले हिमाचलियों का आंकड़ा  भी दिन व दिन कम हो रहा है, 27 अप्रैल को 2852 लोग हिमाचली प्रदेश की सीमा में दाखिल हुए थे जबकि आठ मई को 886 हिमाचली बद्दी बैरियर से होते हुए प्रदेश में पहुंचे। एसपी बद्दी ने बताया कि आठ मई, प्रातः आठ बजे से नौ मई, 2020 प्रातः आठ बजे तक पुलिस जिला बद्दी से 394 वाहनों में कुल 886 व्यक्तियों ने आवागमन किया। उन्होंने कहा कि इनमें से बिलासपुर जिला के लिए 54 वाहनों में 106 व्यक्ति, चंबा जिला के लिए 16 वाहनों में 55 व्यक्ति, हमीरपुर जिला के लिए 29 वाहनों में 75 व्यक्ति, कांगड़ा जिला के लिए 56 वाहनों में 158 व्यक्ति, किन्नौर जिला के लिए एक वाहन में चार व्यक्ति, कुल्लू जिला के लिए पांच वाहनों में सात व्यक्ति, मंडी जिला के लिए 72 वाहनों में 179 व्यक्ति, पुलिस जिला बद्दी के लिए 55 वाहनों में 98 व्यक्ति, शिमला जिला के लिए चार वाहनों में आठ व्यक्ति, सिरमौर जिला के लिए दो वाहनों में चार व्यक्ति, सोलन जिला के लिए 68 वाहनों में 133 व्यक्ति तथा ऊना जिला के लिए 32 वाहनों में 59 व्यक्तियों ने आवागमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के ट्रक यूनियन कार्यालय में भी जवानों की तैनाती की गई है ताकि कार्य के समय सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन पूर्ण रूप से हो। उन्होंने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सचिवों तथा नगर परिषद नालागढ़ एवं बद्दी के अध्यक्ष एवं पार्षदों से आग्रह किया कि बाहर से आए व्यक्तियों के होम क्वारंटाइन के संबंध में पूरी जानकारी रखें और उपमंडल प्रशासन को भी अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल इस दिशा में पूर्ण रूप से सजग है तथा सभी निर्देशों की अनुपालना के साथ-साथ जांच एवं स्क्रीनिंग के कार्य को सुनिश्चित बनाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App