बाइपास सड़क पर कांग्रेस का हंगामा

मनाली –अलेऊ वैली ब्रिज के समीप बन रही बाइपास सड़क को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। मनाली कांग्रेस के नेताओं का  कहना है कि बाइपास सड़क का निर्माण कार्य जहां धीमी गति से चल रहा है, वहीं लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बाई पास सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं किया गया, तो उन्हें मजबूरन सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना पड़ेगा। मनाली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हरिचंद शर्मा का कहना है कि हालात समान्य होने के बाद जहां अधिकतर लोग उक्त सड़क का प्रयोग कुल्लू व नग्गर जाने के लिए करते हैं, वहीं बाइपास सड़क के निर्माण कार्य की जो रफ्तार चल रही है, उसे देख कहा जा सकता है कि अभी इस सड़क को बनने में समय लगेगा। ऐेसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पडे़ेगा, वहीं पर्यटन करोबारियों का आगामी समय में कारोबार भी प्रभावित होगा।