बासंदा में चार दिन से छाया अंधेरा

By: May 31st, 2020 12:16 am

ट्रांसफार्मर जल जाने से पेश आ रही परेशानी, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

भरमौर –जनजातीय उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत गरोला के बासंदा गांव में चार दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। इसके चलते उपभोक्ताओं को बेहद मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। चार दिन पहले आसमानी बिजली गिरने के कारण ट्रांसफार्मर जल गया था। इस कारण यहां पर दिक्कत पेश आई है। चार दिनों बाद भी बिजली बहाल न होने से उपभोक्ताओं में बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष है। बहरहाल बिजली बोर्ड का दावा है कि नया ट्रांसफार्मर जिला मुख्यालय से पहुंचा दिया गया है और उम्मीद है कि रविवार तक बिजली बहाल कर दी जाएगी। गरोला के बासंदा गांव में बीते दिनों आसमानी बिजली गिरने के कारण ट्रांसफार्मर जल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली की आपूर्ति ठप्प पड़ने के बाद बिजली बोर्ड को इस बावत सूचित कर दिया गया था। लेकिन चार दिनों के बाद भी रहां बिजली बहाल नहीं पाई है। इसके चलते ग्रामीणों को भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक गांव तक ट्रांसफार्मर नहीं पहुंच पाया है। लिहाजा बिजली बहाल होने के लिए उनका इंतजार भी बढ़ता ही जा रहा है। उधर, बिजली बोर्ड की कनिष्ठ अभियंता अनिल का कहना है कि बीते दिनों आसमानी बिजली गिरने से बासंदा के लिए बिजली की आपूर्ति करने वाला ट्रांसफार्मर जल गया है, जिससे गांव में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि चंबा से नया ट्रांसफार्मर पहुंचा दिया है। उसे अब ग्रामीणों की मदद से आगे ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि द्गयास रहेगा कि रविवार को ट्रांसफार्मर स्थापित कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App