बिना तैयारियां के लॉकडाउन ने बढ़ाई परेशानी

By: May 28th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी को देखते हुए बिना तैयारियों के अचानक से लगाए गए लॉकडाउन के कारण हरियाणा प्रदेश में लाखों श्रमिक, गरीब वर्ग के लोग, किसान, छोटे-बड़े उद्योग, व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। कुमारी सैलजा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस गुरुवार, 28 मई को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक देशव्यापी स्तर पर ऑनलाइन अभियान ‘स्पीक अप इंडिया’ चलाएगी। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने श्रमिकों के लिए कोई राशन, खाना, जरूरी चीजों और किसी भी तरह की राहत का कोई उचित प्रबंध नहीं किया। पहले इन श्रमिकों को उनके घरों पर भेजने के लिए सरकार की तरफ से कोई इतंजाम नहीं किए गए। इंतजाम न किए जाने से लाखों प्रवासी पुरूष, महिलाएं बच्चों को लेकर अपने घर जाने के लिए सड़कों पर पैदल ही निकल पड़े, जिनकी तस्वीरों, वीडियो और समाचारों ने देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन सरकार ने फिर भी इनके लिए खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App