बिना मास्क घूमने पर सबक

सरकाघाट-कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने को लगाए गए लॉकडाउन के चलते शहर में भीड़ न बढे़ तथा बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर न आएं,  उसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, लेकिन कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर अनावश्यक ही बाजार की ओर गाडि़यों में घूमते रहते हैं। ऐसे लोगों पर सरकाघाट पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में गत दिन  नियमों की अवहेलना व सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने तथा बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, जिस पर पुलिस टीम ने एमवी व पुलिस एक्ट के तहत करीब 20 चालान कटे हैं।