बीबीएन में ट्राई सिटी चंडीगढ़ से भी आ सकेंगे उद्यमी

By: May 10th, 2020 12:10 am

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अब ट्राइसिटी चंड़ीगढ़ से भी उद्योगपति आ-जा सकेंगे। जिला प्रशासन ने कालका, पिंजौर और पंचकूला की तर्ज पर ट्राइसिटी में रह रहे उद्यमियों को अपनी औद्योगिक इकाइयों में आने की अनुमति  दे दी है। बतादें कि इससे पूर्व कालका, पिंजौर और पंचकूला से ही उद्यमियों, प्रोमोटर, पार्टनर्स को बीबीएन में अपनी औद्योगिक इकाइयों में आने की अनुमति  दी गई थी।  जबकि ट्राइसिटी चंडीगढ़ में रह रहे उद्यमियों व अन्य की बीबीएन में एंट्री पर पूरी तरह पाबंदी थी। लेकिन अब इन्हें भी आवागमन की छूट दे दी गई है। बीबीएन उद्योग संघ, एचडीएमए सहित अन्य औद्योगिक संगठनों ने राहत के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया है। दरअसल बीबीएन में उद्योग लगाने वाले ज्यादातर उद्यमी, प्रोमोटर या अन्य कारोबारी ट्राइसिटी में ही रहते हैं और लॉकडाउन की वजह से इनकी बीबीएन में आवाजाही बंद थी जिससे उद्योगों में कई काम भी प्रभावित हो रहे थे। जानकारी के मुताबिक जिला दंड़ाधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ में स्थापित जिन औद्योगिक इकाइयों के प्रोमोटर, एमडी , निदेशक या पार्टनर ट्राइसिटी चंड़ीगढ़ से बीबीएन में अपनी इकाइयों में आना चाहते है वह अपनी जरूरी जानकारी मसलन अपने नाम पतें , स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के अलावा कोविड-19 के संबंध में एक अंडरटेकिंग एसपी बद्दी को ई-मेल के माध्यम से देंगे। प्रशासन इन्हें अनुमति देने से पूर्व यह सुनिश्चित करेगा कि किसी कंपनी का प्रोमोटर, एमडी, निदेशक या पार्टनर का न तो कोविड संक्रमित व्यक्ति से कोई संबंध रहा न ही उसकी ऐसी कोई ट्रैवल हिस्ट्री रही हो। इन सभी को बरोटीवाला बैरियर मार्ग से ही आवाजाही होगी। बता दें कि इनकी मूवमेंट साप्ताहिक स्तर पर जिस तरह से पूर्व में कालका, पिंजौर और पंचकूला से आने वाले उद्यमियो के उद्योगों के अल्फाबेटिकली नाम से तय थी वैसी ही होगी। इनके लिए बैरियर पर पहुंचने का समय सुबह आठ से 12 और वापसी का समय शाम छह से रात दस बजे का र्निधारित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App