भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी शेफाली बोलीं, कोरोना में कहें नमस्ते-सलाम, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

By: May 31st, 2020 7:15 pm

नई दिल्ली – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उभरती स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत समेत पूरी दुनिया में बदलती स्थिति के बीच लोगों को नमस्ते और सलाम को बढ़ावा देकर एक-दूसरे का अभिवादन करना चाहिए। 16 वर्षीय खिलाड़ी ने कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खतरे के कारण एक-दूसरे से मिलते समय हाथ और गले मिलने में संक्रमण के फैलने का खतरा है और ऐसे में आपस में मिलते हुए एक दूसरे का अभिवादन नमस्ते या सलाम के रूप में करें। शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर कहा कि सलाम और नमस्ते करने जैसे पारंपरिक तौर तरीके अब अधिक प्रासंगिक बन गए हैं। उन्होंने नमस्ते और सलाम करने को बढ़ावा देने के लिए कहा, “हैंडशेक को जरा तुम चेंज करो, थोड़ा डिस्टेंस मेन्टेन करो, सलाम-नमस्ते हंसते-हंसते सारे बोलो।” कोरोना वायरस के कारण भारत समेत पूरे विश्व में खेली से जुडी सभी गतिविधियों पर गहरा असर पंहुचा है और ओलम्पिक समेत कई बड़े भी टूर्नामेंट भी इस वायरस के कारण या तो रद्द या फिर स्थगित कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App