भुवनेश ठाकुर प्रदेश भाजयुमो सचिव

मंडी-विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले मंडी विधानसभा क्षेत्र से दो बार व वर्तमान में भाजयुमो अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर को भाजपा हाइकमान ने बडे़ पद से नवाजा है। कोटली क्षेत्र से संबंधित व धनियारा वार्ड से बीडीसी भुवनेश ठाकुर अब पार्टी ने भाजयुमो प्रदेश सचिव पर ताजपोशी दी है, जिसके बाद उनके क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और कार्यकर्ताओं ने भुवनेश ठाकुर को बधाई देने के साथ ही पार्टी हाइकमान का भी आभार प्रकट किया है। भाजपा शक्ति केंद्र कोटली के अध्यक्ष हरीश कुमार, शक्ति केंद्र सुराड़ी के अध्यक्ष लाभ सिंह, ग्राम पंचायत खलानु के प्रधान गोपाल सिंह, ग्राम पंचायत लागधार के प्रधान अमर सिंह, ग्राम पंचायत सुराड़ी के प्रधान गुलजारी लाल, उपप्रधान पितांबर लाल, ग्राम पंचायत धनियारा के उपप्रधान दुर्गा सिंह, ग्राम पंचायत भरगांव के प्रधान लाल सिंह, उपप्रधान बीरी सिंह, ग्राम पंचायत डवाहन के प्रधान परस राम, ग्राम पंचायत कोट तुंगल के प्रधान काहन सिंह, सदर युवा मोर्चा के महामंत्री योगेश ठाकुर, सौरभ सैणी, यादव सिंह, किशोरी लाल, जीवन कुमार, धर्मपाल, महेश, जितेंद्र, परवीन मेहता, प्रवीण ठाकुर, मोहन सिंह, भूपेंद्र पाल व अन्य लोगों ने भुवनेश ठाकुर को बधाई देने के साथ हाइकमान का आभार प्रकट किया है। भुवनेश ठाकुर ने प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, मंडी लोकसभा के सांसद रामस्वरूप शर्मा, प्रदेश महामंत्री व संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राकेश जम्वाल, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर, प्रदेश महामंत्री ज्योति कपूर, जिला मंडी के अध्यक्ष रणव ीर, पूर्व विधायक कन्हैया लाल, पूर्व विधायक दुर्गा दत्त ठाकुर और मंडल अध्यक्ष मुनीष कपूर का आभार प्रकटकिया है।