मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जांचे विकास कार्य

By: May 30th, 2020 12:22 am

घंडावल और बड़साला में किया गोशालाओं का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

बंगाणा-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार कोे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घंडावल, बटूही, बदोली व बड़साला में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के तहत इनको पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने घंडावल व बड़साला में गोशालाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया मनरेगा के तहत 10 लाख रुपए की लागत से बदोली-बटूही को जोड़ने वाले निर्माणीधीन पुल का कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बदोली में 3.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित बदोली श्मशानघाट का भी दौरा किया तथा मनरेगा के तहत पूर्ण किए गए निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि लोगों की सुविधा के लिए इसकी चारदीवारी सहित यहां रेन शैल्टर भी बनाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने भलोला पुल के अंतिम चरण के कार्य भी देखा। मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव एवं इसके फैलाव की रोकथाम के लिए संपूर्ण राष्ट्र में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इस लॉकडाउन के दौरान विभिन्न विकास कार्यों एवं जीविकोपार्जन गतिविधियों पर विराम लगने से निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए दो वक्त की रोटी और दिहाड़ी की चिंता सता रही थी। विकास कार्यों को कुछ शर्तों के साथ पुनः शुरू करने की अनुमति मिलने पर प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर श्रमिकों एवं मजदूरों की चिंता को दूर करने के प्रयास किए हैं। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्षा रानी गिल, कुटलैहड़ भाजपा मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन मंगत राम शर्मा, प्रधान गऊशाला कमेटी घंडावल गुरदयाल सिंह, प्रधान बड़साला सुरेश बांका, प्रधान बदोली अनुराधा शर्मा व उपप्रधान सुरेश कुमार, पशुपालन विभाग के उप-निदेशक जयसिंह सेन सहित आईपीएच, पीडब्ल्यूडी व विद्युत बोर्ड के एसडीओ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App