मनाली में 60 प्रवासी मजदूरों को बांटा राशन

By: May 15th, 2020 12:05 am

मनाली – मनाली में रह रहे बाहरी राज्यों के कामगारों की समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। प्रशासन की ओर से जरूरतमंद मजदूरों को खाद्य सामग्री की व्यवस्था भी की जा रही है। गौर हो कि बुधवार को अलेउ में 60 के लगभग मजदूरों ने सड़क में उतरकर हल्ला बोल दिया था कि उनके पास राशन नहीं है। इसलिए वे पैदल ही घर जाना चाहते हैं। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने मौके पर पहुंचकर सभी 60 मजदूरों की लिस्ट बनाई और उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई। कुछ ठेकेदारों ने इन कामगारों पर आरोप लगाया कि वे काम ही नहीं करना चाहते, जबकि भवन निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। आज शेष रहे मजदूरों को प्रशासन ने खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई ओर उनकी समस्याएं सुनीं। गौर हो कि प्रदेश सरकार द्वारा भवन निर्माण कार्य को अनुमति मिलने के बाद मनाली में काम शुरू हो गया है, जिससे मजदूर वर्ग ने राहत की सांस ली है। बिहार के ठेकेदार ललन यादव ने कहा कि बैठे-बैठे उनकी दिक्कत बढ़ने लगी थी, लेकिन भवन निर्माण कार्य शुरू होने से उन्हें राहत मिल गई है और वे अपने काम मे लौट आए हैं। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बाहरी राज्य के जरूरतमंद मजदूरों की यथसंभव मदद की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App