मिनी सचिवालय में हर शख्स सेनेटाइज

By: May 9th, 2020 12:10 am

कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने भवन के मुख्य द्वार पर स्थापित की फुट मैट टे्र

नालागढ़-मिनी सचिवालय परिसर और कार्यालय में आने वाले हर आगुंतक व व्यक्ति अब पूरी तरह से सेनेटाइज होकर ही प्रवेश करेगा। मिनी सचिवालय वाले मार्ग के छोटे द्वार और भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रशासन द्वारा ऐसी फुट मैट ट्रे यहां स्थापित कर दी गई है, जिसमें सोडियम हाईपोक्लोराईट रखा गया है। यानी किसी भी व्यक्ति के प्रवेश करने के बाद अब उसके जूते भी सेनेटाइज होंगे। यही नहीं, इससे पहले प्रशासन द्वारा इस मुख्य प्रवेश द्वार पर ऑटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन भी स्थापित की है, जिसके तहत प्रवेश करने वाला व्यक्ति पांव रखकर इसमें से सेनेटाइज लेकर अपने हाथों को साफ कर सकेगा और भीतर प्रवेश करेगा। जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को लेकर बरती जा रही सावधानियों के चलते जहां उपमंडल को सोडियम हाईपोक्लोराईट से छिड़काव किया गया है, वहीं अब मिनी सचिवालय में स्थित कार्यालयों में आने वाले लोगों को सेनेटाइज करने के दृष्टिगत यहां पर यह व्यवस्था शुरू कर दी है। मिनी सचिवालय परिसर में आने वाले एक गेट और मिनी सचिवालय भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर फुट मैट ट्रे स्थापित कर दी है, जिसमें सोडियम हाईपोक्लोराईट डाला गया है। इसमें से जाने वाले व्यक्ति के जूते तक भी सेनेटाइज हो जाएंगे। हाथों को साफ करने के लिए पहले से ही स्वचालित सेनेटाइज मशीन लगा दी गई है। बता दें कि मिनी सचिवालय भवन में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डीएसपी, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक, खनन विभाग, निरीक्षक सहकारी सभाएं आदि कार्यालय स्थापित है, जहां पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि हाथों की सेनेटाइज की मशीन लगाने के बाद प्रशासन ने अब प्रवेश द्वार पर सोडियम हाईपोक्लोराइट युक्त यह फुट मैट ट्रे लगा दी है, ताकि प्रवेश करने वाले व्यक्ति के जूते भी सेनेटाइज हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App