मुंबई से आए 234… 6 पॉजिटिव

By: May 30th, 2020 12:22 am

मंडी में एक्टिव केस नौ, जोगिंद्रनगर के युवक की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल मामले हुए 12

मंडी-गुरुवार को जोगिंद्रनगर उपमंडल में कोरोना संक्रमण का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद मंडी जिला में अब एक्टिव मामलों की संख्या फिर से नौ हो गई है। जोगिंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र का 21 वर्षीय युवक अब पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि मुंबई से लौटने के बाद युवक की पहली रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है, लेकिन दूसरी बार फिर से लिए गए टेस्ट में युवक पॉजिटिव निकला है। इस युवक में हालांकि कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। इससे पहले मुंबई से आए पांच लोग जो कि पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें भी कोरोना के कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं। मुंबई से अब तक 234 लोग मंडी जिला पहुंच चुके हैं, जिनमें से छह लोग अब पॉजिटिव पाए गए हैं। इन छह लोगों में जोगिंद्रनगर उपमंडल से उक्त युवक के अलावा एक ही परिवार से मां, बेटी व बेटा, एक व्यक्ति सरकाघाट उपमंडल से और धर्मपुर उपमंडल की एक युवती शामिल हैं। वहीं, मुंबई से आए लोगों की फिर से कोरोना जांच के लिए भी अब प्रशासन दोबारा भी सैंपल ले रहा है, वहीं जिला में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल मामलों की संख्या 12 हो गई है, जबकि कोरोना पॉजिटिव के कुल नौ एक्टिव केस इस समय जिला में हैं। जिला में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक युवक ठीक होकर घर जा चुका है, वहीं जोगिंद्रनगर के राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा एक 21 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसमें उसे उपचार के लिए मंडी के ढांगसीधार में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है।

21 मई को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आई थी नेगेटिव

सीएमओ मंडी डाक्टर जीवानंद ने बताया कि यह युवक लडभड़ोल तहसील का रहने वाला है और हाल ही में पुणे से वापस लौटा है। वह पुणे में किसी निजी कंपनी में कार्यरत था। 17 मई को पुणे से चली विशेष ट्रेन के जरिए वह 19 मई की सुबह ऊना पहुंचा था, वहां से प्रशासन की ओर से उपलब्ध बस में पुणे से लौटे अन्य लोगों के साथ 19 मई की रात को जोगिंद्रनगर पहुंचा था। उन सभी को पंचायती राज संस्थान में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। 21 मई को भी उक्त युवक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। चूंकि वे सभी रेड जोन से आए थे, इसलिए सात दिन बाद पुनः उनके सैंपल लिए गए थे, जिसमें यह युवक पॉजिटिव पाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App