यहां संचार नेटवर्क नहीं

By: May 1st, 2020 12:05 am

-पुष्पदीप, गुम्मा, जिला मंडी

मुख्यमंत्री महोदय, हिमाचल प्रदेश सरकार, मेरा नाम पुष्पदीप है और मैं गांव सरी, डाकघर कधार-गुम्मा, तहसील जोगिंद्रनगर, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी हूं। महोदय मैं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कानून विषय का शोधार्थी हूं। महोदय यह बड़े खेद की बात है कि हमारे गांव में आज तक किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है। लॉकडाउन जैसी स्थिति में जहां सभी गांव वासी सरकार के आदेशों का पालन करके अपने घरों में रह रहे हैं, वहीं खराब नेटवर्क की समस्या के कारण गांव की युवा पीढ़ी इंटरनेट की सुविधा से वंचित है और अभिभावक भी काफी परेशान हैं क्योंकि केंद्र सरकार की ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ योजना के तहत स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय स्तर की कक्षाएं ऑनलाइन लग रही हैं और गांव के बच्चों से लेकर युवा पीढ़ी जो ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, वे सभी इंटरनेट न होने के कारण इस समस्या से जुझ रहे हैं। यह समस्या केवल हमारे गांव तक ही सीमित नहीं है बल्कि आसपास के लगते गांव चर्डुघ, बुराटू, क्न्ड्यालू, कोट इत्यादि गांव भी इसमें शामिल हैं। सभी गांवों की कुल जनसंख्या लगभग 2000 से ऊपर होगी। न जाने गांव वासियों द्वारा कितनी बार कंपनी वालों को इस समस्या को लेकर शिकायत की गई है लेकिन आज तक हमारे गांव में नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है। महोदय हम सभी गांव वासियों को आपके सहयोग की आवश्यकता है और हमें पूर्ण आशा है कि आप इस समस्या से संबंधित कुछ ठोस कदम उठाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App