युवा दंपति ने पूरा किया क्वारंटाइन

By: May 16th, 2020 12:10 am

डीसी और एसपी कुल्लू ने प्रशासन के निर्देशों की पालना पर किया सम्मानित

कुल्लू-कोरोना हॉट-स्पॉट जीरकपुर चंडीगढ़ से 15 दिन पहले अपने गृह क्षेत्र जिला कुल्लू के गांव पाहनाला पहंुंचे एक युवा दंपति ने शुक्रवार को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। क्वारंटीन के सभी नियमों और प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना करके एक मिसाल कायम करने वाले इस युवा दंपत्ति के उत्साहवर्द्धन तथा प्रशासन की ओर से सम्मान पत्र भेंट करने के लिए उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा स्वयं पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के साथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाहनाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंची। स्थानीय ग्राम पंचायत खड़ीहार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपायुक्त ने मानदास तथा उनकी धर्मपत्नी खीमा देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। बजौरा में प्रवेश करने के उपरांत अन्य आगंतुकों की तरह दंपत्ति की भी कोविड-19 सुरक्षा कवच में थर्मल स्क्रीनिंग की गई। साथ ही पुलिस द्वारा टै्रवल हिस्ट्री को रिकार्ड किया गया। आरंभिक स्वास्थ्य जांच के उपरांत दंपत्ति को संस्थागत क्वारंटाइन करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान को अवगत करवाया गया। उपायुक्त ने कहा कि यह देखकर प्रसन्नता हुई कि दंपत्ति ने गांव से हटकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला में क्वारंटाइन की अवधि को संतोषजनक ढंग से पूरा करके उन तमाम लोगों को एहतियात बरतने का संदेश दिया है जो अभी क्वारंटाइन पर हैं। अब चूंकि ये दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और इनमें किसी प्रकार के लक्षण सामने नहीं आए हैं। इसलिए स्वाभाविक है कि अब ये दोनों अपने घर में परिवारजनों के बीच रह सकेंगे। इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर, बीडीओ डा. जयवंती ठाकुर और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App