रतियाड़ पंचायत का वार्ड तीन कंटेनमेंट जोन

कोरोना पॉजिटिव का मामला आने से सहमे लोग, पुलिस का कड़ा पहरा

नगरोटा बगवां-नगरोटा बगवां उपमंडल तथा विकास खंड कांगड़ा व तहसील बड़ोह में कोरोना पॉजिटिव का  मामला आने से प्रसाशन तथा स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है । नगरोटा बगवां के उपमंडलीय दंडाधिकारी शशिपाल नेगी ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत रतियाड़ के वार्ड तीन के गृह क्लस्टर मकान नंबर सात से 17 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है । इसके अनुसार इस क्षेत्र में आने वाली दुकाने भी कंटेनमेंट जोन में शामिल होंगी तथा इस वार्ड के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है। गुरुवार को नगरोटा बगवां में लिए गए 55 सैंपलों में से रतियाड़ पंचायत की एक महिला का सैंपल पॉजिटिव आया था। यह महिला दिल्ली से  23 मई को अपने घर आई थी तथा वरिष्ठ नागरिक की सुविधा प्राप्त करते हुए होम क्वारंटाइन में रह रही थी। इसी के चलते प्रशासन ने उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया है। उधर, प्रशासन ने ऐहतियाती तौर पर कांटेनमेंट जोन में प्रवेश तथा निकासी द्वारों पर पूरी तरह पहरा बिठा दिया है तथा पैदल तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, जिसकी जिम्मेदारी थाना प्रभारी नगरोटा तहसीलदार बड़ोह तथा बीडीओ कांगड़ा को सौंपी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए होने वाले आवागमन का भी पूरा रिकार्ड रखा जाएगा। आदेशानुसार किसी को भी घर छोड़ने की अनुमति नहीं होगी तथा आने जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग व कंटेनमेंट जोन मे मास्क की अनिवार्यता बीएमओ तियारा सुनिश्चित करेंगे। प्रशासनिक आदेशों के मुताबिक जहां आरोग्य सेतु की सुनिश्चितता स्थानीय प्रधान व वार्ड पंच करेंगे। वहीं,  विभागीय प्रोटोकॉल पर खंड चिकित्सा अधिकारी तियारा की नजर रहेगी।