रनौत बस्ती को 22 साल बाद मिला पानी

By: May 30th, 2020 12:20 am

विधायक गर्ग ने सौगात देकर दूर की पानी की किल्लत, 300 लोगों को मिला लाभ

घुमारवीं-घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के गालियां रनौत बस्ती के लोगों की 22 साल बाद पानी की समस्या दूर हुई है। लोगों के घरों में लगे नलों में अब भरपूर शुद्ध पेयजल आ रहा है। इससे पानी की समस्या से पिछले 22 सालों से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। गांव में पानी की समस्या दूर करने के लिए लोगों ने विधायक राजेंद्र गर्ग का आभार जताया है। जानकारी के मुताबिक गालियां रनौत बस्ती तथा हरिजन बस्ती सहित अन्य इलाकों में पानी की समस्या रहती थी। करलोटी पंचायत के उपप्रधान सुरेश पटियाल, प्रीति देवी, परविंद्र, जोगिंद्र सिंह, गोदा देवी, सुनील कुमार, हरि चंद, बीना देवी, विजय कुमार, सुरेश पटियाल, अमित परमार व कैप्टन जीत राम सहित अन्यों ने बताया कि गांव में करीब पिछले 22 सालों से पानी की समस्या गंभीर बन हुई थी। पानी की किल्लत गर्मियों में अधिक बढ़ जाती थी, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लोगों ने इस समस्या को विधायक राजेंद्र गर्ग के समक्ष रखा। विधायक ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद गालियां की इन बस्तियों को तलाओ पलासला गालियां उठाऊ पेयजल योजना से रनौत बस्ती के घरों तक पानी उपलब्ध करवाया, जिस पर करीब 35 लाख रुपए खर्च आए हैं। खास बात यह है कि इस बस्ती के घरों तक बराबर व भरपूर पानी उपलब्ध करवाने के लिए आईपीएच विभाग ने खास विधि अपनाई है। वहीं विभागीय अधिकारियों का मानना है कि यदि लोग विभाग का सहयोग करें, तो पानी की किल्लत कहीं भी नहीं रहेगी। रणौत बस्ती में पानी उपलब्ध होने के बाद हरिजन बस्ती के लिए भी पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू है। जिससे यहां के लोगों को शीघ्र पानी उपलब्ध होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App