राजस्थान में 72 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर सोमवार को 7100 पहुंची

By: May 25th, 2020 11:23 am

राजस्थान में 72 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर सोमवार को 7100 पहुंच गयी।
चिकित्सा विभाग की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाली में 25 मरीज सामने आये। इसके अलावा राजधानी जयपुर में 11, सीकर में 22, कोटा में सात, अलवर में पांच, धौलपुर एवं सवाई माधोपुर में एक-एक नया कोराना संक्रमित मरीज सामने आये है।विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 163 लोगों की मौत हो गयी है।विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 307, अलवर में 51, बांसवाडा में 85, बारां मे पांच, बाडमेर में 82, भरतपुर में 141 भीलवाडा में 117, बीकानेर में 78, चित्तौडगढ में 170, चुरू में 68, दौसा 43, धौलपुर मे 43, डूंगरपुर में 318, गंगानगर में एक, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1826, जैसलमेर में 68, जालोर में 149, झालावाड 59, झुंझुनू में 88, जोधपुर में 1224, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 386, नागौर में 343, पाली मे 312, प्रतापगढ में 12 राजसमंद 112, सवाई माधोपुर में 18, सीकर में 104 सिरोही 103, टोंक में 159 उदयपुर में 480 संक्रमित मरीज सामने आये है।विभाग के अनुसार अब तक तीन लाख 17 हजार 935 सैंपल लिए जिसमें से 7100, पाॅजिटिव तीन लाख छह हजार 209 नेगेटिव तथा 3758 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस 3081 है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App