रामशहर पी रहा खड्ड का पानी

बिना फिल्टर हुआ पानी पहुंच रहा लोगों के घर, ग्रामीणों में गुस्सा

रामशहर-रतवाड़ी पंचायत के तहत छडोली ब्राह्मणा में योजना दो चरणों में है। मूल स्रोत से पानी लिफ्ट करके स्टेज दो के टैंक में डाला जाता है। वहां से एक लाइन रतवाड़ी और दूसरी लाइन पहरूड और तमड़ोह की तरफ जाती है। अब मूल स्रोत में पानी कम हो गया है तो विभाग ने स्टेज दो के टैंक के पास खड्ड में से पानी को पंप द्वारा टैंक में डाल कर वहां से सप्लाई करना शुरू कर दिया है। इस बारे में जब संबंधित कनिष्ठ अभियंता सुरिंद्र शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पर पानी साफ करने के लिए फिल्टर बने थे लेकिन पिछले साल अगस्त के महीने में इस क्षेत्र में बादल फटने के कारण यहां पर जमीन धंसने से फिल्टर खराब हो गए और नए फिल्टर बनाने के लिए भी स्थान नहीं बचा है। विभाग ने अब पानी का नए स्रोत का चयन किया है जो नवांनगर के समीप पल्ली खड्ड में है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को 1.15 करोड़ रुपए की जेजीएम बना कर स्वीकृति हेतु भेज दी है । यहां से पानी सीधे ही लिफ्ट करके इस योजना के द्वितीय चरण के टैंक में डाला जाएगा ।  इससे पूरे सर्किल को लाभ होगा। जब तक नई व्यवस्था चालू नहीं हो जाती, इसी खड्ड से पानी ही दिया जाता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बेशक यहां पर फिल्टर नहीं है, लेकिन पानी को ब्लीचिंग पाउडर डालकर  पीने योग्य बनाया जाता है। साथ ही यह भी कहा कि उनकी यहां फिलहाल एक फिल्टर लगाने की योजना भी है, जिसके लिए प्रस्ताव अधिशाषी अभियंता को स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है और शीघ्र ही अनुमति मिलने की आशा है।