रायसन की साइना ने 25 जरूरतमंद बच्चों को दिए स्मार्ट फोन

कुल्लू  – छोटे से गांव रायसन गांव की रहने वाली साइना खुल्लर ने यहां निर्धन परिवार के उन बच्चों को स्मार्ट फोन दिए जो स्मार्ट फोन न होने के चलते अपनी पढ़ाई ऑनलाइन नहीं कर पा रहे थे। साइना महज 16 साल की हैं और जिला से बार अजमेर में पढ़ाई करती हैं। लॉकडाउन से पहले छुट्टी पर घर आई थीं। साइना ने बताया कि एक दिन उनके दादा के पास कुछ काम करने वाले लोग आए और उन्होंने एडवांस में पैसे मांगे की उन्हें पैसे की जरूरत बच्चों को फोन लेने के लिए है। ऑनलाइन पढ़ाई के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।  साइना के मन में आया कि वह इन जरूरतमंदों की मदद करे। साइना ने तुरंत अपने सभी दोस्तों से संपर्क किया। अपने माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों से भी पैसे एकत्रित करने शुरू किए और करीब एक लाख से अधिक धनराशि एकत्रित कर डाली। साइना ने अपने सभी लोगों को बताया कि वह बच्चों के लिए फोन लेना चाहते हैं, ताकि किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो। इसके चलते साइना के पिता मानव खुल्लर ने गांव के स्थानीय शिक्षक, जो कि रायसन गांव में पढ़ाते हैं, उमेश सिंह से बात की। शिक्षक ने प्रधानाचार्य ललीत शर्मा से बात कर उन 25 छात्रों की सूची तैयार की, जिन छात्रों के पास फोन नहीं थे और वे बच्चे कक्षा में भी पढ़ने में काफी अच्छे हैं। ऐसे में 25 बच्चों को साइना ने यहां रायसन स्कूल पहुंचकर अपने पिता के साथ स्मार्ट फोन दिए। यहां स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया। सभी छात्र यहां फोन लेने के बाद काफी खुश दिखे।