राहत कोष में जमा करवाए साढ़े 23 लाख

किन्नौर विधानसभा के 125 में से 90 बूथों जमा करवाई राशि

रिकांगपिओ-भारतीय जनता पार्टी किन्नौर इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष संजीव हारा की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बैठक में मंडी लोकसभा सांसद राम स्वरूप शर्मा, मंडी संसदीय क्षेत्र के विस्तारक सुरेश शर्मा, जिला प्रभारी शशि दत्त, प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पूर्व विधायक किन्नौर तेजवंत नेगी सहित प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया। वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव हारा ने सर्वप्रथम रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला किन्नौर में कोविड-19 के  संक्रमण के मद्देनजर 1545 कार्यकर्ताओं की सहभागिता से दो हजार परिवारों को राशन किट सहित फूड किट मुहैया करवा गया। इसी तरह किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के 125 बूथों में से 90 बूथों द्वारा 23 लाख 33 हजार रुपए सीएम राहत फंड सहित 25 हजार की राहत राशि पीएम राहत फंड में जमा करवाया गया, जबकि 35 पोलिंग बूथों से राहत राशि जमा होना बाकी है। इस दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने जिला के तीनों ब्लॉकों के अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं के इस योगदान पर सभी को बधाई देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकारों के दिशा-निर्देशों का सकती से पालन करने की अपील की। इस दौरान जिला प्रभारी ने भी आगामी 21 मई से शुरू होने वाली पन्ना प्रमुख संवाद कार्यक्रम अभियान के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। बैठक के दौरान और भी कई मसलों पर चर्चा की हुई।