नेशल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ बोले- लॉकडाउन में अंडर-19 खिलाड़ियों को मिली ये सीख

By: May 29th, 2020 12:06 am

नेशल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया कि कोविड-19 लॉकडाउन के बीच गैर अनुबंधित और अंडर-19 खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर पेशेवरों की मदद से गौर किया गया. द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आयोजित वेबिनार में स्वीकार किया कि क्रिकेटरों के लिए यह अनिश्चितता भरा दौर है जिससे वे मानसिक तौर पर प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन में हमने इस मुद्दे (पेशेवरों के जरिए खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर काम) पर गौर करने की कोशिश की. हमने अनुबंध सूची से बाहर और अंडर-19 खिलाड़ियों की पहचान की. हमने उन्हें पेशेवरों की मदद लेने का मौका दिया.’ द्रविड़ ने कहा, ‘पूर्व क्रिकेटर होने के नाते मेरा मानना है कि पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कोच के पास इस तरह के मसलों से निबटने की विशेषज्ञता नहीं है, जिनसे की इन दिनों कुछ युवा गुजर रहे हैं. हमारे लिए यही अच्छा था कि हम इसके लिए पेशेवरों की मदद लें.’ उन्होंने स्वीकार किया कि क्रिकेट में मानसिक स्वास्थ्य एक मुद्दा है लेकिन साथ ही खुशी भी व्यक्त की कि अब इस पर लगातार चर्चा हो रही है. द्रविड़ ने कहा, ‘यह ऐसा माहौल होता है जिसमें खिलाड़ी पर काफी दबाव होता है. अतीत में खिलाड़ी इसे स्वीकार करने में हिचकिचाते थे, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के खुलकर सामने आने से अब इसको लेकर बेहतर चर्चा होने लगी है.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App