रिकांगपिओ अस्पताल को कोविड हैल्थ सेंटर बनाने का किया विरोध

रिकांगपिओ । किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ हास्पिटल को कोविड हैल्थ सेंटर बनाए जाने के निर्णय को गलत बताया। नेगी ने बताया कि रिकांगपिओ अस्पताल को कोविड हैल्थ सेंटर बनाने से यहां के लोगों के साथ अन्याय होने वाला है क्योंकि इस अस्पताल में हर रोज बारी संख्या में दूसरे बीमारियों के उपचार के लिए भी लोग आते है। इसी के साथ यदि कोविड हैल्थ सेंटर बनाते है तो अन्यों रोगियों में भी इस बीमारी के संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा।  इस से पूर्व हम ने दो बार हैल्थ सेक्रेटरी  हिमाचल प्रदेश व प्रदेश सरकार को लिखित में अवगत करवाया गया है कि किन्नौर जिला के छोलतू में करछम, वांगतू परियोजना के ईएमपी फंड से बना संजीवनी नामक  अस्पताल है। यह अस्पताल कंपनी का नही है।