रिमांड पर भेजे पूर्व स्वास्थ्य निदेशक

By: May 27th, 2020 12:01 am

शिमला – प्रदेश में हुए स्वास्थ्य घोटाले की परतें खुलने का समय आ गया है। इस घोटाले में कथित आरोपी पूर्व निदेशक स्वास्थ्य रहे अजय कुमार गुप्ता को विशेष अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। विजिलेंस ने उनका पुलिस रिमांड मांगा था जो इससे पहले न्यायिक हिरासत में थे। अब 28 मई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। आरोपी पूर्व स्वास्थ्य निदेशक इससे पहले बीमार होने के कारण न्यायिक हिरासत के दौरान ही आईजीएमसी में भर्ती थे, जिन्हें सोमवार को वहां से छुट्टी मिली थी। इसके बाद विजिलेंस ने अदालत में पुलिस रिमांड की पेशकश की। मंगलवार को न्यायिक अवधि पूरी होने पर डा. गुप्ता को अदालत में पेश किया गया था। सोमवार को ही  आईजीएमसी से उन्हें छुट्टी मिलने के बाद न्यायिक हिरासत में कैथू जेल शिफ्ट किया गया था। विजिलेंस मामले की तह खंगालने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ कर चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App