रेट लिस्ट न लगाने पर काटे चालान

By: May 29th, 2020 12:07 am

शिमला – शिमला की सब्जी मंडी में दुकानदारों ग्राहकों से अधिक पैसे वसूली कर रहे है। इसके अलावा कुछ एक ग्राहक अपनी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगा रहें है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब शहर की एसडीएम नीरज चादंला अचानक सब्जी मंडी का निरक्षण करने पहुंची। इस निरीक्षण के  दौरान यह पाया गया कि कुछ एक  दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगा रहें है। जैसे ही उन्हें जानकारी मिली के  एसडीएम सब्जी मंडी के दौरे पर निकली है तो दुकानदारों ने रेट लिस्ट अपनी दुकानों के सामने लगाई। वहीं कुछ एक दुकानदारों ने पिछल कल के  ही रेट लिस्ट लगाई थी। गौर रहें कि जिला प्रशासन इन दिनों सब्जी मंडी के सब्जियों के दामों को स्वयं निधारित करता है। इसके बाद सब्जी मंडी में दुकानदार ग्राहकों से अधिक पैसे वसूले जा रहें है। शिमला की सब्जी मंडी में दुकानदार अदरख और लहसून के दाम अधिक वसूल रहा था। इसकी सूचना जैसी ही प्रशासन को मिली तो उन्होंने इस पर समय रहते कार्रवाई की गई। इस मौके पर जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगाई थी उनके व जो दुकानदार ग्राहकों से अधिक पैसे वसूल कर रहें थे उनका मौके पर चलाना किया गया। इसके अलावा एसडीएम निरज चादंला ने बताया कि इस निरक्षण के दौरान पाया गया कि लोग अभी भी सामाजिक दूरी को बरकरार नहीं रख पा रहें है। लोग अभी भी सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए जागरूक नजर नहीं आ रहें है। हालांकि सरकार बार-बार लोगों को निर्देश दे रहें है कि वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। जिस तरह से कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए यह बेहद जरूरी बताया जा रहा है कि सामाजिक दूरी बनाए रखें। लेकिन शिमला के लोग अभी भी सामाजिक दूरी नहीं बना पा रहें है। ग्राहक खरीददारी करते हुए स्वयं ही सामाजिक दूरी को बरकरार नहीं रख पा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में यह भी देखने को आया है कि दुकानदार भी ग्राहकों को फल व सब्जियां बेचते समय हाथों में ग्ल्बज नहीं डाल रहें है। ऐसे में उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी है कि वह ग्राहकों को सब्जियां व फल बेचते समय इस बात का ध्यान रखें की फल सब्जियां साफ हो साथ ही दुकानदारों के हाथों में ग्ल्बज हो। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखने का जरूरत है कि अपनी दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी को बनाए रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App