रोनहाट में अंधेरा

By: May 31st, 2020 12:02 am

क्षेत्र के लोग हुए परेशान, बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा असर

नाहन –जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र रोनहाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नाया पंजोड के दर्जनों परिवार बिजली विभाग की लापरवाही से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत नाया पनजोड़, हल्लाह, लोजा मानल आदि तीनों पंचायतों में गत एक हफ्ते से बिजली बोर्ड की लापरवाही से लोग इतने परेशान हैं कि प्रतिदिन 24 घंटे में से मात्र दो घंटे भी लाइट नहीं मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को कई बार इस बारे में अवगत कराया गया है कि इस क्षेत्र की लाइन को सुचारू ढंग से ठीक करवाया जाए। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस बारे में विभाग को बार-बार कहने पर भी इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक उपमंडल पनोग को कई बार इस समस्या को लेकर अवगत करवाया जा चुका है। परंतु  इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है । स्थानीय लोगों के मुताबिक बिजली विभाग के  कर्मचारी को भी बार-बार इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया है । इसके अलावा तीनों पंचायतों के प्रधानों व स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग से भी इस समस्या के समाधान को लेकर लोग गुहार लगा चुके  हैं। परंतु इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि शीघ्र ही बिजली बोर्ड को  इस समस्या से निजात पाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं ताकि सैकड़ों ग्रामीणों को अंधेरे में न रहना पड़े । स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उनकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं होगा प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन में भी बिजली बोर्ड के खिलाफ  नारेबाजी व आंदोलन करना पड़ेगा। क्योंकि बिजली के बिना बच्चों की पढ़ाई जो ऑनलाइन चल रही है वह भी प्रभावित हो रही है । यहां तक मोबाइल में चार्जिंग के न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बिलकुल प्रभावित हो रही है। इसके अलावा किसानों के कृषि से जुड़े कार्य भी प्रभावित हो रहे है। किसानों का कहना है कि अभी गेहूं की फसल भी बिजली न होने के कारण प्रभावित हो रही है। तीनों पंचायतों के बुद्धिजीवी लोग सभी की यही बात रही कि हमें हिमाचल प्रदेश सरकार बिजली बोर्ड को दिशा-निर्देश दे कि हमें इस समस्या का बार-बार सामना न करना पड़े । यहां तक कि कई बार तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी इसकी शिकायत की गई है परंतु अभी तक इसका  कोई समाधान नहीं हुआ है। क्षेत्र की समाजसेवी संस्था जेकेजीवीएस के संस्थापक सचिव समाजसेवी कन्याल रणदीप शर्मा खाजटा, लता देवी, प्रधान यशपाल ठाकुर, प्रधान राजो देवी ,मालवीय प्रधान महेंद्र सिंह, उपप्रधान केदार सिंह, उपप्रधान लाइक राम, उपप्रधान आत्माराम, पूर्व प्रधान सुरेंद्र, सरस्वती हुकमीराम, चानन सिंह, केवलराम भंडारी, धर्मपाल शर्मा, जगत राम,  जालम सिंह, ठेकेदार दौलत राम चौहान, जंगली राम,  महेंद्र सिंह चौहान, प्रताप सिंह चौहान बहादुर सिंह चौहान, ज्ञान सिंह शर्मा, रतिराम शर्मा, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष गुमान सिंह शर्मा, तोताराम शर्मा, जगत सिंह शर्मा, कॉलटू राम शर्मा, दौलत राम शर्मा अन्य सैकड़ों लोगों का कहना है कि इस समस्या से शीघ्र छुटकारा दिलाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App