लॉकडाउन खुलने के 15 दिन बाद एग्जाम, एचपीयू के कुलपति बोेले, एंट्रेंस की तैयारियां शुरू करें छात्र

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एक ओर राहत भरी खबर आई है। लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से बयान आया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में स्थिति सामान्य होते ही ओर लॉकडाउन खुलने के 15 दिन बाद एंट्रांस एग्जाम शुरू कर दिए जाएंगे। प्रशासन का दावा है कि तमाम परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर दी हैं। फिलहाल पीजी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर यह है कि लॉकडाउन खुलने के 15 दिन के भीतर पीजी छात्रों की प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। एचपीयू के वीसी प्रो. सिकंदर कुमार ने सलाह दी है कि छात्र अपनी तैयारी पूरी रखें। प्रशासन लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहा है, लॉकडाउन खुलने के 15 दिन के भीतर एंट्रेंस टेस्ट करवाए जाएंगे और यूजी की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं  भी इसी के साथ करवाई जाएंगी। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पेपर देने होंगे, इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वाइस चांसलर ने कहा कि यूजी के करीब 70 हजार और पीजी के एंट्रेंस टेस्ट के लिए 25 से 30 हजार छात्र परीक्षा देंगे, प्रश्नपत्रों की छपाई कर ली गई है। गौर हो कि लंबे समय से एचपीयू के एग्जाम को लेकर छात्र असमंजस की स्थिति में है। परीक्षाओं की तैयारियां करने के बाद अब छात्र घर पर बैठे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनकी परीक्षाओं को लेकर क्या फैसला अब होगा। हालांकि एचपीयू ने साफ किया है कि संकट की घड़ी में कोई भी फैसला नहीं ले सकते हैं। वहीं केंद्र सरकार से भी मंजूरी मिल जाती है, तो फाइनल व अन्य परीक्षाएं भी करवा ली जाएंगी। बता दें कि प्रदेश विवि पहले से ही अब यूजीसी के शेड्यूल से चला है। यूजीसी के निर्देशों के तहत ही अब एचपीयू में परीक्षाएं हो सकती हैं।