लॉकडाउन में जंगलों में पूरे हो रहे चिकन और लालपरी के शौक

भुंतर-जिला कुल्लू के जंगल व गांव से दूर स्थित धार्मिक स्थान कोरोना लॉकडाउन में शराब के अड्डे बन रहे हैं। जंगलों के आसपास जिला के कई स्थानों पर गंदगी फैलाने और लालपरी के शौक पूरा करने के खुलासे हुए हैं। जिला की पार्वती घाटी के बाद रूपी घाटी के कई स्थानों पर इस प्रकार की हरकतें की जा रही हंै और इस पर घाटी के देव समाज के लोंगों व प्रतिनिधियों से नाराजगी भी जताई है। जानकारी के अनुसार जिला की गड़सा घाटी के हारियानों और कारकूनों ने अब असामाजिक तत्त्वों के लिए अलर्ट जारी किया है जो इस प्रकार की हरकतें कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान गांव व शहर के इलाकों में लोगों के एक जगह जुटने की हिम्मत नहीं हो रही है। ऐसे में शराब के शौकीन घरों से निकल कर जंगलों में डेरा डाल रहे हैं। जंगलों में न केवल हर रोज मीट-चिकन के चटकारे लग रहे हैं, बल्कि पैग भी खूब चढ़ रहे हैं। कुछ लोग तो घार्मिक स्थानों के आसपास भी इस तरह का कार्य कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार घाटी के देवता ब्राधी वीर, तांदी, सौर वाले इलाके में कुछ दिनों से लोगों के जाने बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार देवता के मंदिर के आसपास जूठी पतलें और शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं। इसको लेकर देव समाज के लोगों में गुस्सा भी है और असामाजिक तत्त्वों को चेताया है। कारकूनों के अनुसार इस प्रकार की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देवता के कारकूनों ने चेताया है कि अगर ऐसे लोग पकड़े जाते हैं तो उन पर देव समाज द्वारा कार्रवाई के साथ पुलिस के हवाले किया जाएगा। घाटी के हारियानों रवि कुमार, विक्की, रोशल लाल, यशपाल का कहना है कि यह गलत है और लोगों को इसका ध्यान रखना चाहिए। उनके अनुसार बड़े स्तर पर जंगलों में गंदगी फैलाई जा रही है। उनके अनुसार लोगों को इसके बारे में अलर्ट किया गया है।