पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह बोले, लॉकडाउन से 50000 करोड़ का घाटा

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण पंजाब को इस साल कम से कम 50000 करोड़ रुपए का नुकसान होता दिख रहा है। मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह ने राजस्व पैदा करने के लिए कर लगाने के कुछ कठोर फैसले लेने का संकेत दिया है। श्रीसिंह ने कहा कि शुरुआती अनुमान में राज्य में दस लाख नौकरी की नुकसान की बात कहते हैं, जिससे आर्थिक मोर्चे पर हर महीने 3000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। सीएम ने कहा, अकेले अप्रैल में हमने लॉकडाउन के कारण हमारे अनुमानित राजस्व का 88 प्रतिशत खो दिया। त्वरित अनुमानों के अनुसार, हम हर महीने 3000 करोड़ रुपए खो रहे हैं और पूरे वर्ष के दौरान कम से कम 50000 करोड़ रुपए का घाटा देख रहे हैं।