विटामिन कैप्सूल के दो और सैंपल फेल

By: May 28th, 2020 12:14 am

खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन ने लिए थे नमूने, परवाणू से भरे दूध के सैंपल भी आए सब-स्टैंडर्ड

सोलन-खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा एक कंपनी से जांच के लिए भेजे विटामिन कैप्सूल के दो और सैंपल फेल हो गए हैं। इसी के साथ परवाणू से भरे गए दूध के सैंपल भी सब-स्टैंडर्ड पाए गए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि मई माह में खाद्य पदार्थों व विटामिन कैप्सूल के कुल 13 सैंपल फेल हो गए है। यह सैंपल जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिला सोलन के बद्दी की एक कंपनी, सोलन, चंबाघाट, परवाणू से लिए गए थे और जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजे गए थे। खाद्य पदार्थों व विटामिन के कैप्सूल के सैंपल फेल हो गए हैं। परवाणू से बीते दिनों लिए गए दूध के सैंपल सब-स्टैंडर्ड व कंपनी से भरे गए सैंपलों में से मल्टी विटामिन कैप्सूल और ग्रीन टी एक्सट्रेट कैप्सूल के सैंपल मिस ब्रांडेड पाए गए हैं। अब विभाग कंपनी को नोटिस भेजने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से लगभग 30 दिनों में संतोषजनक उत्तर न आने पर विभाग आगामी कार्रवाई करेगा। जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत पहुंची थी कि बद्दी स्थित एक कंपनी में फूड लाइसेंस में ही अन्य कई प्रकार के कैप्सूल व टेबलेट्स तैयार की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग व खाद्य नियंत्रक द्वारा संयुक्त जांच की गई थी। जांच के दौरान पाया गया कि यहां पर गलत प्रकार से कैप्सूल व सिरप तैयार किया जा रहा है। इन सभी चीजों को देखते हुए विभाग द्वारा नौ सैंपल भरे गए थे। इन नौ सैंपलों में मल्टी विटामिन कैप्सूल, सिरप और पाउडर थे। इनमें से छह सैंपल फेल हो गए हैं जबकि तीन सैंपल आना बाकी हैं।

सात केस हैं कोर्ट में

मार्च में फेल हुए विभिन्न प्रकार के सात सैंपलों पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस को कोर्ट में भेजा गया है। बता दें कि मार्च माह में सात प्रकार के खाद्य प्रदार्थों व अन्य चीजों के सैंपल फेल हो गए थे। सैंपलों के फेल होने पर विभाग द्वारा पांच मिठाइयों व दो मांस दुकानदारों को नोटिस भेजे गए थे। नोटिस में संतोषजनक उत्तर न आने पर विभाग द्वारा इन सात केस को कोर्ट में लगाया हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App