विश्वकप-2021 की नहीं छिनेगी मेजबानी, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल का दावा

By: May 29th, 2020 12:06 am

टैक्स छूट विवाद से नहीं कोई खतरा, आईसीसी से जल्द सुलझाएंगे मामला

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  (आईसीसी) में टैक्स छूट विवाद के बीच बीसीसीआई ने कहा है कि भारत के हाथों से अगले वर्ष टी-20 विश्व कप की मेजबानी छिनने का कोई खतरा नहीं है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा है कि इस आयोजन के लिए टैक्स छूट हासिल करने में बोर्ड की विफलता के बावजूद टी-20 विश्वकप 2021 की मेजबानी जाने का खतरा नहीं है। आईसीसी इवेंट््स कराने के लिए मेजबान देशों को मेजबान अनुबंध में टैक्स छूट हासिल करना जरूरी होता है और बीसीसीआई को 18 मई तक पुष्टि करनी थी कि उसने टैक्स छूट को हासिल कर लिया है। क्रिकइन्फो ने आईसीसी और बीसीसीएआई के बीच ई-मेल की बातचीत का हवाला देते कहा था कि इस मुद्दे को लेकर आईसीसी ने टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने की धमकी दी है। श्री धूमल ने हालांकि कहा कि यह संभव नहीं होगा और बातचीत की प्रक्रिया जारी है। टूर्नामेंट को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कोई खतरा नहीं है। हम आईसीसी के साथ इस पर बातचीत कर रहे हैं और हम इसका हल निकाल लेंगे। बीसीसीआई को इसी तरह की समस्या का सामना पिछली बार 2016 में टी-20 विश्वकप की मेजबानी में भी करना पड़ा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App