संजय कुंडू हिमाचल पुलिस के नए बॉस

 गृह विभाग की अधिसूचना, 1989 बैच के आईपीएस अफसर ने संभाला कार्यभार

  पदभार संभालने पर ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में बताईं प्राथमिकताएं

 महिला पुलिस की भर्ती 20 प्रतिशत तक ले जाना सबसे पहला काम

 विशेष अभियान से नशे पर चोट करेगी प्रदेश पुलिस

शिमला-मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू हिमाचल पुलिस के नए बिग बॉस होंगे। वर्ष 1989 बैच के आईपीएस संजय कुंडू ने गृह विभाग से जारी तैनाती आदेशों के तुरंत बाद शनिवार को डीजीपी का पदभार संभाल लिया। इसके तुरंत बाद संजय कुंडू ने ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं तय की। इस आधार पर उन्होंने बताया कि 50 फीसदी से ज्यादा अपराध बाल तथा महिलाओं से जुड़े हैं। इसके चलते हिमाचल प्रदेश में महिला पुलिस की भर्ती 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाना प्राथमिकता रहेगी। उनकी दूसरी प्राथमिकताओं में ड्रग ट्रैफिकिंग सबसे बड़ा मुद्दा है।  बकौल संजय कुंडू हिमाचल की युवा पीढ़ी को चिट्टे और हेरोइन जैसे नशों से बचाना वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए विशेष अभियान के तहत हिमाचल पुलिस काम करेगी। चार साल बाद अपने मूल विभाग पुलिस में लौटे संजय कुंडू की तीसरी प्राथमिकता इलिगल माइनिंग रहेगी। उनका कहना है कि इस पर रोक लगाकर पर्यावरण को बचाया जाएगा। इसके अलावा सरकारी राजस्व को होने वाली क्षति भी रोकेंगे। दो साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं देने वाले संजय कुंडू की वर्तमान में पहली और आखिरी प्राथमिकता कोविड से निपटना होगा। उनका कहना है कि सच्ची समाज सेवा का यह सबसे सही मौका है। हिमाचल पुलिस के प्रयास इस अभियान में प्रेरणा बन सकते हैं। इसलिए हिमाचल पुलिस के  जवानों को कोविड महामारी से निपटने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बताते चलें कि संजय कुंडू राज्य, केंद्र सरकारों और संयुक्त राष्ट्र के साथ लीडरशिप रोल में अहम कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और प्रधान सचिव (एक्साइज एंड टैक्सेशन एंड विजिलेंस) के रूप में राज्य सरकार के प्रमुख सहित नई दिल्ली में एचपी के प्रधान आवासीय आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं।  इससे पहले वह भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने नीति, योजना, नदी विकास व कुशल प्रबंधन कर बेहतरीन कार्य किया। इसके अलावा ब्रह्मपुत्र बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार, एनपीसीसी (पीएसयू) के सीएमडी, महानिदेशक-राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (नदियों को आपस में जोड़ना) और मिशन निदेशक-राष्ट्रीय जल मिशन (जल और जलवायु परिवर्तन) जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। अपने कार्यकाल के दौरान लंबे समय से लंबित कावेरी इश्यू और सरदार सरोवर इश्यू का निपटारा करवाना उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शूमार है। संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के साथ एक पुलिस आयुक्त के रूप में उन्होंने राष्ट्रीय क्षमता निर्माण, संघर्ष शमन, मानवाधिकार, नागरिकों की सुरक्षा और मानवीय सहायता से संबंधित कई कार्य किए हैं। हिमाचल में एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, आईजीपी एलएंडओ, डिस्ट्रिक्ट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस भिवानी, बिलासपुर, मंडी, चंबा एंड कांगड़ा में अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा बीएसएफ, एमएचए में आईजी (ऑप्स, एयर विंग, प्रशासन, प्रशिक्षण व सतर्कता) सहित नॉर्थ त्रिपुरा और श्रीनगर बीकानेर में डीआईजी सेक्टर कमांडर के रूप में अपनी सेवाएं दी है।