सड़कों पर बसें नहीं उतारेंगे ड्राइवर

By: May 31st, 2020 12:20 am

घुमारवीं –वैश्विक महामारी कोविड-19 का समाज के अंदर इतना खौफ  है कि शनिवार जिला बिलासपुर प्राइवेट बस यूनियन के चालक व परिचालकों ने पहलीजून से प्राइवेट बसों को सड़कों पर उतारने से मना कर दिया। जिला बिलासपुर में कोविड-19 के मरीज आने से हर तरफ  दहशत का माहौल है। प्रदेश सरकार ने एक जून से परिवहन निगम तथा प्राइवेट बस आपरेटरों को बसों को चलाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते आज शनिवार प्राइवेट बस आपरेटर अपने-अपने स्टॉफ से विचार विमर्श कर रहे थे। जिला बिलासपुर प्राइवेट बस यूनियन के प्रधान राजेश पटियाल ने बताया कि प्राइवेट बसें आठ जून तक नहीं चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी बस आपरेटरों ने अपने-अपने चालकों-परिचालकों से आज मोबाइल के माध्यम से चर्चा की। इस चर्चा के दौरान यह निष्कर्ष निकलकर आया कि बस आपरेटरों का स्टाफ  बसों को चलाने के लिए तैयार नहीं है। इन बसों के चालकों तथा परिचालकों ने कहा कि इस महामारी के दौर में भगवान न करे यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन उठाएगा। राजेश पटियाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के चालकों तथा परिचालकों का कोविड-19 बीमा तो कर दियाए लेकिन प्राइवेट बस चालकों व परिचालकों के बारे में किसी ने भी विचार नहीं किया। राजेश पटियाल ने बताया कि यदि आठ जून तक सारी स्थितियां सामान्य रहती हैं तो उस स्थिति में नौ जून से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 जून से भी 25 प्रतिशत बसों का संचालन ट्रायल के आधार पर ही शुरू किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App