सतर्क रहने की जरूरत

By: May 4th, 2020 12:05 am

-रूप सिंह नेगी, सोलन

भले ही हिमाचल में कोरोना से कुछ राहत महसूस की जा रही है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम लापरवाह हो जाएं। जिस तरह से कुछ लोगों की प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आवाजाही हो रही है, उससे कोरोना के मामलों में इजाफा होने का डर बना हुआ है। अतः हर व्यक्ति के लिए कायदे-कानूनों का पालन करने की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। हमें हरसंभव यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होगी कि हम दूसरों से शारीरिक दूरी बना कर रखें और पुलिस-प्रशासन को नियम तोड़ने  वालों पर सख्ती करने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा सरकार को बुजुर्गों की समस्याओं पर विचार करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App